अजमेर : फेसबुक से ऑपरेट कर दी जा रही हत्या की सुपारी, विक्रम शर्मा हत्याकांड में हुआ खुलासा

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 2:55:43

अजमेर : फेसबुक से ऑपरेट कर दी जा रही हत्या की सुपारी, विक्रम शर्मा हत्याकांड में हुआ खुलासा

22 जुलाई काे विक्रम शर्मा की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके चलते हरियाणा के शार्प शूटर संदीप खटाेड़ को गिरफ्तार किया गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। संदीप खटाेड़ ने पुलिस काे चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। उसने बताया कि कुख्यात बदमाश वरुण चाैधरी से फेसबुक पर संपर्क हुआ था। वरुण ने 20 लाख रुपए में विक्रम शर्मा की हत्या की सुपारी की सौदेबाजी कर कहा था कि, किसी भी हाल में विक्रम बचना नहीं चाहिए।

हरियाणा सिरसा निवासी संदीप ने शार्प शूटर विशाल के साथ वारदात से दस दिन पहले अजमेर आकर रैकी करना शुरू कर दिया था। पूर्व में माेहित साेनी औैर चंद्रेश उर्फ चिंटू पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। दाेनाें जेल में हैं। माेहित औैर आकाश साेनी ने हरियाणा के इन शार्पशूटर्स के लिए रहने औैर खाने की व्यवस्था की थी। हत्याकांड में वरुण सहित आकाश साेनी, राहुल भाट, विशाल औैर रवि मेहरा फिलहाल फरार हैं।

हथियार बरामदगी के प्रयास जारी

पुलिस हत्या की वारदात में प्रयुक्त हथियाराें की बरामदगी के प्रयास कर रही है। वारदात में कितने औैर काैन-काैन से हथियाराें का इस्तेमाल हुआ, हथियार कहां से औैर किसके माध्यम से खरीदे गए। इस बारे में आराेपी संदीप से पूछताछ की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र चाैधरी की हत्या के बाद से इसके भांजे वरुण चाैधरी औैर विक्रम शर्मा में आपसी
रंजिश चल रही थी। इस बीच वरुण चाैधरी गैंग ने बदला लेने के लिए मृदंग सिनेमा राेड पर हनुमान मंदिर जा रहे रामकेश मीणा की सरेआम गाेली मारकर हत्या कर दी थी। एक के बाद एक गैंगवार में इन तीन हत्याओं के बाद शहर में दहशत का माहाैल था।

अब तक 3 बार दबिश दे चुकी थी पुलिस, हर बार गच्चा दे जाता था संदीप

सीओ नाॅर्थ डाॅ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि संदीप खटाेड़ आपराधिक प्रवृति का है। हरियाणा पुलिस से उसका क्राइम रिकार्ड मंगवाया जा रहा है। विशाल सहित अन्य फरार आराेपियाें की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। संदीप औैर विशाल की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें तीन बार दबिश दे चुकी हैं, लेकिन आराेपी हाथ नहीं लगे। इस बार पुख्ता सूचना थी कि संदीप हनुमानगढ़ भांकरावाली में छिपा हुआ है।
सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में थानाप्रभारी डाॅ. रविश कुमार के नेतृत्व में एसआई कंवरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, किशाेर कुमार औैर कांस्टेबल रामप्रकाश की टीम गठित कर हनुमानगढ़ भेजा गया, शनिवार रात काे पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : बाइक पर सवार थे नौकर और मालिक, पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

# सीकर : यूट्यूब का वीडियो देख बनाई थी कैनरा बैंक में लूट की योजना, दो लाख रूपये का लोन चुकाने के लिए दिया इसे अंजाम

# जयपुर : आईपीएल पर मंडराने लगे मैच फिक्सिंग के काले बादल, ATS ने दबिश देकर किया 14 सटोरियों को गिरफ्तार

# पाली : प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर पिस्टल रख मांगे 50 लाख, दोस्त ने दिए आरोपियों को नकद और गहनें, शंका के चलते पुलिस बारीकी से कर रही जांच

# जोधपुर : 1 किलो अफीम के साथ तस्करों से बरामद हुई 7.65 क्विंटल डोडा पोस्त, ट्रोले में टीनशेड के पीछे छिपाएं थे 45 बोरे

# जोधपुर : 12.50 करोड़ हिसाब के साथ पकड़ा गया सटोरिया, घर में चला रखा था आईपीएल पर सट्‌टा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com